बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगाता था मन, इस बीमारी की वजह से टीचर्स से पड़ी मार, एक्टर ने किया खुलासा

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी अब फिर से सही ट्रैक पर लौट रही है। हाल ही में वह विवियन डीसेना के साथ दुश्मनी और चुम दरांग संग शादी को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहे। लेकिन अब करणवीर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

बचपन में डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं करणवीर

सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए एक इंटरव्यू में करणवीर ने अपने बचपन के संघर्षों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बचपन में वह डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से परेशान थे। यह वही बीमारी है, जिस पर आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ बनी थी। इस समस्या के कारण उन्हें पढ़ने-लिखने में काफी दिक्कत होती थी। वह जो भी पढ़ते, उसे याद नहीं रख पाते थे, जिससे लिखने में भी मुश्किल आती थी।

करण ने बताया कि वह पार्शियल डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे। इस वजह से उनकी मां ने उन्हें हॉस्टल भेजने का फैसला लिया। हालांकि, स्कूल में उनकी इस कमजोरी को समझने के बजाय उन्हें टीचर्स से मार भी पड़ती थी, क्योंकि वह पढ़ाई में काफी कमजोर थे।

पढ़ाई में थे सबसे कमजोर, टीचर्स से खाई मार

करणवीर ने आगे बताया,
“मैंने अपनी मां को बहुत तंग किया। कुछ बच्चों को स्कूल से निकाला जाता है, लेकिन मुझे बहुत बुरी तरह निकाला गया था। शरारत में नंबर वन था। घर समय पर नहीं पहुंचता था, दोस्तों के साथ बिना मतलब घूमता रहता था। उस समय मोबाइल फोन नहीं होते थे, तो मां को मेरी कोई खबर नहीं मिलती थी और वह परेशान रहती थीं।”

उन्होंने आगे बताया,
“मां ने मेरे लिए हॉस्टल ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन मैं वहां नहीं जाना चाहता था, इसलिए जानबूझकर टेस्ट गलत देता रहा। पढ़ाई में मेरा बहुत बुरा हाल था। टीचर्स गुस्से में आकर स्केल फेंककर मारते थे और कहते थे, ‘क्या कर रहे हो?’ मेरा हाल बिल्कुल ‘तारे ज़मीन पर’ वाले ईशान अवस्थी जैसा हो गया था।”

करणवीर मेहरा का यह खुलासा उनके फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला है। आज जिस शख्स ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की, वह कभी पढ़ाई में संघर्ष कर चुका था और डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से जूझ रहा था। उनकी कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक हो सकती है!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles