अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करके मेकर्स बॉक्स ऑफिस में जो फायदा उठाना चाहते थे, वो उन्हें शुरुआती दिनों में उठाया भी. फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ी बन गई. लेकिन पहले देवा फिर विदामुयार्ची, थंडेल, लवयापा और बैडऐस रविकुमार के रिलीज होते ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई.
फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई के आज से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 18वें दिन 5 बजे तक कितनी कमाई की है. कमाई से जुड़े ये आंकड़े 5:25 बजे तक के हैं.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्काई फोर्स ने मेकर्स के बताए आंकड़ों के मुताबिक, 10 दिन में 119.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 1.6 करोड़, 12वें दिन 1.35 करोड़, 13वें दिन 1.5 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़ कमाए. 15वें दिन फिल्म की कमाई 80 लाख रही.
हालांकि, 16वें और 17वें दिन वीकेंड का फायदा मिला तो फिल्म की कमाई भी बढ़ी. इन दो दिनों में फिल्म ने लगातार 1.6 करोड़ रुपये 1.85 रुपये कमाते हुए कुल 129.3 करोड़ रुपये कमा लिए.
पुष्पा 2-स्काई फोर्स कनेक्शन
आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खराब दिख रही है. फिल्म का ऐसा हाल है कि ये उतना भी नहीं कमा पा रही, जितना पुष्पा 2 ने 50वें दिन (50 लाख) कमाया था. अभी तक फिल्म ने सिर्फ 15 लाख रुपये ही कमाए हैं. टोटल कलेक्शन 129.45 करोड़ हो चुका है ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
स्काई फोर्स अक्षय की टॉप 10 फिल्मों में शामिल
स्काई फोर्स भले हिट न हो पाई हो, लेकिन अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इस लिस्ट में हाउस फुल 4 (206 करोड़), गुड न्यूज (201.14 करोड़), मिशन मंगल (200.16 करोड़), सूर्यवंशी (195.4 करोड़), 2.0 (188 करोड़), केसरी (153 करोड़), ओएमजी 2 (150 करोड़), टॉयलेट एक प्रेमकथा (133.60 करोड़) और राउडी राठौर (131 करोड़) शामिल थीं. इसमें अब 10वें नंबर पर स्काई फोर्स (129.42) करोड़ रुपये आ गई है.
स्काई फोर्स का बजट और स्टारकास्ट
स्काई फोर्स की प्रोडक्शन कॉस्ट 160 करोड़ रुपये के आसपास है. संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया साथ में दिखे हैं. सारा अली खान में अहम भूमिका में हैं. बता दें कि फिल्म अभी तक बजट का सिर्फ 81 प्रतिशत हिस्सा ही निकाल पाई है. यानी फिल्म 19 प्रतिशत और कमाएगी तब जाकर बजट के पास पहुंच पाएगी.