इंदौर की मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary Of Manipur) मिलने के बाद से उनकी पहचान महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ के तौर पर तेजी से बनी है। इस समय मोनालिसा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग क्लास भी ले रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वह अपने अपडेट्स साझा करती हैं, लेकिन उनके बारे में कई अफवाहें भी फैल रही हैं। एक अफवाह उड़ी थी कि मोनालिसा को बंगला और गाड़ी मिल गई है। इस पर मोनालिसा की बहन इशिका ने पूरी सच्चाई बताई है।
इशिका ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “उन्हें कुछ भी नहीं मिला, ये सिर्फ बातें हैं।” हालांकि, इशिका ने यह भी बताया कि मोनालिसा को केरल के एक इवेंट से 2 लाख रुपये मिले थे। इस तरह उन्होंने गाड़ी और बंगला मिलने की अफवाहों को नकारा किया। इसके अलावा इशिका ने मोनालिसा के साथ अपनी बॉन्डिंग और फिल्म मिलने के बाद उनके स्वभाव पर भी कुछ बातें साझा की हैं।
मोनालिसा के रोल पर फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हाल ही में कहा था, “मेरी फिल्म में मोनालिसा को एक गरीब लड़की का किरदार निभाने को मिला है, जो बहुत ही साधारण और वास्तविक होगा। उनके जीवन के अनुभव इस किरदार से मेल खाते हैं, इसलिए ज्यादा कुछ सिखाने की जरूरत नहीं पड़ी। अगर हम उन्हें कुछ बुनियादी बातें सिखा पाएं तो वह आसानी से फिल्म की मुख्य भूमिका निभा सकती हैं।”