बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

रणबीर कपूर की फीस में बढ़ोतरी, आमिर खान को कम पैसों में साइन कर RK को मिली मोटी रकम!

कोलैबोरेशन हमेशा दिलचस्प होता है, खासकर जब वह दो बड़े टैलेंट्स के बीच हो। हाल ही में आमिर खान और रणबीर कपूर ने एक स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के लिए कोलैब किया, जिसके तहत उन्होंने कई विज्ञापन शूट किए हैं। ये ऐड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इन कमर्शियल्स में आमिर और रणबीर एक-दूसरे की मजेदार अंदाज में टांग खींचते नजर आ रहे हैं। आमिर का रणबीर को ‘रणबीर सिंह’ कहना हो या फिर रणबीर का आमिर की हाइट का मजाक उड़ाना, इन विज्ञापनों में कई हल्के-फुल्के और मनोरंजक पल देखने को मिले हैं।

इन ऐड को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। आमिर ने नितेश के साथ ‘दंगल’ में काम किया था, जबकि रणबीर 2026 में आने वाली उनकी फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस क्रिकेट कमर्शियल कैंपेन का कुल बजट 25 करोड़ रुपये है, और इसमें रणबीर कपूर को आमिर खान से ज्यादा फीस दी गई।

द फिलॉक्स की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन ने खुलासा किया कि इस कैंपेन के लिए आमिर खान को 8 करोड़ रुपये और रणबीर कपूर को 10 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई। बाकी बजट प्रोडक्शन कॉस्ट, क्रिकेटर्स की फीस और अन्य मशहूर सेलेब्स पर खर्च किया गया।

इस विज्ञापन में भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं। इसके अलावा, अभिनेता अरबाज खान और जैकी श्रॉफ भी इसमें नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित और हार्दिक ने प्रति विज्ञापन 1 करोड़ रुपये चार्ज किए, जबकि जैकी श्रॉफ और अरबाज खान को प्रति विज्ञापन 50 लाख रुपये की फीस मिली।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles