रविवार, नवम्बर 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, अमिताभ को इस बात से नफरत है जो बच्चन परिवार की महिलाओं में है”

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन में नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा ने बच्चन परिवार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं। शो के एक सेगमेंट में श्वेता ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन को बच्चन परिवार की महिलाओं का बाल कटवाना बिल्कुल पसंद नहीं था। श्वेता ने बताया, “वह हमेशा यही कहते हैं, ‘तुमने ऐसा क्यों किया?’ उन्हें इससे नफरत है। उन्हें लंबे बाल पसंद हैं और उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं है जब हम में से कोई अपने बाल कटवाता है।”

पॉडकास्ट में ही नव्या ने यह भी साझा किया कि उनकी मां श्वेता के बालों की देखभाल के लिए जया बच्चन क्या करती थीं। इस बारे में श्वेता ने बताया कि उनकी मां जया उनके बालों में प्याज का रस लगाती थीं, जिसे श्वेता बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। श्वेता ने कहा, “मुझे इसकी महक बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती थी।”

बचपन की यादों को ताजे करते हुए श्वेता ने बताया कि एक बार उनके भाई अभिषेक ने उनके बालों का एक हिस्सा काट दिया था। श्वेता ने कहा, “हमारा झगड़ा हुआ था। माता-पिता रात में बाहर गए हुए थे और किसी बात पर बहस हो गई। मुझे नहीं पता कि उसे कैंची कैसे मिली, लेकिन उसने मेरे बाल पकड़ लिए और काट दिए। और फिर मुझे उसी बालों के साथ स्कूल जाना पड़ा। मां मेरे बालों में पिन लगाती थीं।”

इसके बाद श्वेता ने यह भी बताया कि जया बच्चन अक्सर स्कूल जाने से पहले उनके बाल बनाती थीं और इस दौरान कंघी से उनका सिर मारती थीं। श्वेता ने कहा, “मां मुझे कंघी से कहती थीं, ‘सीधे बैठो, सीधे बैठो’ और फिर बालों को टाइट करके चोटी और लूप हेयरस्टाइल बनाती थीं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles