विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की पायरेसी को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 1,818 इंटरनेट लिंक की जानकारी दी है, जिनके जरिए इस ऐतिहासिक ड्रामा को अवैध रूप से स्ट्रीम किया जा रहा था। इस मामले में शिकायत मैडॉक फिल्म्स की एंटी-पायरेसी एजेंसी, अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हक्सर ने दर्ज कराई है। एफआईआर दक्षिण साइबर पुलिस स्टेशन में सीआर नंबर 23/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) और 308 (3), कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65 ए, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6एए, तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 के तहत दर्ज की गई है।
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने अहम किरदार निभाए हैं। इस सफलता के साथ ‘छावा’ विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने उनकी पिछली हिट फिल्मों ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘राज़ी’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान इसकी सराहना की। उन्होंने मराठी सिनेमा के योगदान की तारीफ करते हुए कहा, “इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है।” पीएम मोदी ने मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ को भी संभाजी महाराज की विरासत को सामने लाने के लिए श्रेय दिया। इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की टिप्पणी साझा करते हुए लिखा, “शब्दों से परे सम्मान! माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं। #छावा”
फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अक्षय खन्ना सम्राट औरंगजेब और रश्मिका मंदाना येसुबाई के किरदार में नजर आ रही हैं।