सोमवार, मई 12, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“शरीर अकड़ गया है…” सुनील शेट्टी ने रेस्टोरेंट वाले के ताने पर दिया जवाब, बोले- मैंने खुद टेबल साफ की और खाना परोसा

सुनील शेट्टी ने 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। हालांकि, एक आलोचक ने उनके लुक्स पर कटाक्ष करते हुए उन्हें इडली और वड़ा बेचने की सलाह दी, जिसे सुनकर उन्हें अपमान महसूस हुआ। सुनील ने अब बताया कि कैसे उनका रेस्टोरेंट बिजनेस उनकी सफलता का हिस्सा बना और आज भी वे इंडस्ट्री में मजबूती से खड़े हैं।

सुनील शेट्टी ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब बलवान रिलीज हुई, तो यह एक बड़ी हिट रही। लेकिन एक बड़े आलोचक ने कहा कि फिल्म तो सफल हो गई, लेकिन वह एक खराब अभिनेता हैं। उनका शरीर अकड़ गया है और उन्हें अपनी दुकान में इडली वड़ा बेचने चाहिए।”

सुनील ने आगे कहा, “इसने मुझे अपमानित महसूस कराया, लेकिन इडली वड़ा ही मेरी आजीविका का जरिया था। उस व्यवसाय ने मुझे और मेरी बहनों को एक अच्छी शिक्षा दी, इससे कहीं ज्यादा, जो उन लोगों को मिलती जिनके पिता इडली वड़ा नहीं बेचते थे। आलोचक शायद यह समझ नहीं पाए कि मैं खुद अपना रेस्तरां चलाता था। मुझे टेबल साफ करनी होती, काउंटर पर खाना परोसना पड़ता और किचन में भी खड़ा रहता था। इस काम से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मैं हमेशा वही सुनील शेट्टी था और हूं।”

वहीं, सुनील शेट्टी अपनी आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ में निडर योद्धा वेगड़ा जी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और इसमें विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles