प्रतीक बब्बर और उनके पिता राज बब्बर के बीच दूरी उस वक्त सुर्खियों में आई जब प्रतीक ने अपनी शादी में पिता और उनके परिवार को न्योता नहीं भेजा। 14 फरवरी को प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से शादी की, जो एक निजी समारोह था और उनकी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर आयोजित किया गया। हाल ही में ज़ूम के साथ बातचीत में प्रतीक ने इस फैसले के पीछे की वजह साझा की।
उन्होंने बताया कि उनकी मां स्मिता पाटिल और राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर के बीच अतीत में कई विवाद थे। प्रतीक के मुताबिक, शादी के पवित्र माहौल और अपनी मां की यादों की गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने राज बब्बर और उनके परिवार को समारोह में न बुलाने का फैसला किया। प्रतीक ने कहा, “मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच पहले काफी कुछ हुआ है, प्रेस में भी इस पर काफी चर्चा हुई थी। इतने साल बाद भी मुझे लगा कि उस घर में उनकी मौजूदगी अनुचित होती।”
उन्होंने आगे कहा कि यह किसी को ठुकराने का नहीं, बल्कि अपनी मां और उनकी भावनाओं का सम्मान करने का निर्णय था। उन्होंने माना कि इस फैसले पर कुछ लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन वह इस फैसले से संतुष्ट हैं और मानते हैं कि यह उनके और उनकी पत्नी के लिए सबसे बेहतर निर्णय था।
गौरतलब है कि प्रतीक, राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास लौट गए थे। नादिरा से उनके दो बच्चे – आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं।