श्रद्धा कपूर ने रात 10:18 बजे X पर एक अजीब पोस्ट किया—”Easy $28. GG!”—जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या उनका अकाउंट हैक हो गया है या फिर उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया। कुछ लोगों ने AI Grok से इस मैसेज का मतलब भी पूछा, जिसके जवाब में बताया गया कि यह किसी गेम या रिवॉर्ड ऐप से $28 कमाने और “GG” (गुड गेम) के जरिए जीत को दर्शाने का संकेत हो सकता है। हालांकि, संदर्भ स्पष्ट नहीं है।
Easy $28. GG!
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) March 25, 2025
@grok context?
— Rakesh (@rakesh16021999) March 25, 2025
इसी बीच, श्रद्धा कपूर की स्कूल के दिनों की एक तस्वीर भी X पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। उनका कहना है कि श्रद्धा सालों बाद भी वैसी ही दिखती हैं, जैसी स्कूल में थीं।
कई लोग उनके स्किन केयर रुटीन और जवां दिखने के सीक्रेट्स पूछ रहे हैं। कुछ ने तो मजाक में कहा कि श्रद्धा को “फाउंटेन ऑफ यूथ” मिल गया है। हालांकि, अभी तक श्रद्धा ने अपने X अकाउंट पर इन बातों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।