शुक्रवार, जून 27, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

शाहिद कपूर की बहन भी उतनी ही प्यारी हैं, जितना कि वह खुद हैं। शाहिद की बहन ने आलिया भट्ट के साथ एक हिट फिल्म दी थी। क्या आप जानते हैं उस फिल्म का नाम?

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर ने 10 साल पहले फिल्म ‘शानदार’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं छोड़ पाई। लेकिन सनाह कपूर अपनी एक्टिंग के कारण लाइमलाइट में आ गई थीं। फिल्म में वह एक मोटी लड़की के रोल में थीं, लेकिन अब वह फिट हो चुकी हैं और फिल्मों में सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नई-नई तस्वीरें और परिवार के साथ की फोटो पोस्ट करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15)


सनाह ने अपने 10 साल के करियर में गिनती की फिल्मों में ही काम किया है, और ज्यादातर कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में नजर आई हैं। सनाह ने ‘शानदार’ के बाद 2017 में हर्ष छाया की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘खजूर पे अटके’ में काम किया, जिसमें वह रोजी के किरदार में नजर आईं। इस फिल्म में मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, विनय पाठक, सुनीता सेनगुप्ता जैसे कलाकार थे, जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया।

इसके बाद, सनाह ने 2018 में सीमा पाहवा के निर्देशन में फैमिली कॉमेडी फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ की। इस फिल्म को IMDb पर 7/10 रेटिंग मिली और इसे दर्शकों ने पसंद किया। सनाह ने फिल्म में यंग सावित्री का रोल निभाया, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15)


सनाह कपूर ने लॉकडाउन के बाद 2022 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सरोज का रिश्ता’ में भी काम किया। इस फिल्म में उन्होंने सरोज का मुख्य किरदार निभाया, जिसमें एक लड़की की शादी से पहले रिश्तों पर चर्चा की गई। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना थे, और इसमें गौरव पांडे, रणदीप राय, सुप्रिया पाठक, कुमुद मिश्रा और अशोक पाठक जैसे कलाकार अहम रोल में थे।

बता दें, सनाह कपूर एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं और शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles