बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेहतरीन लुक्स के लिए भी मशहूर हैं। 59 साल की उम्र में भी शाहरुख के चेहरे पर वही आकर्षण और चार्म देखने को मिलता है। तीन बच्चों के पिता होने के बावजूद शाहरुख खान अब भी फिट और यंग नजर आते हैं। अब उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी बड़े हो रहे हैं और लुक्स के मामले में वह किसी भी स्टार किड को टक्कर दे रहे हैं। 31 मार्च की रात को अबराम खान को शाहरुख की आईपीएल टीम केकेआर के मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में देखा गया, और इस बार उनका लुक किसी स्टार से कम नहीं था।
अबराम खान का कूल लुक
अबराम का हेयरस्टाइल शाहरुख खान से काफी मिलता-जुलता था। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और ब्लैक स्पोर्ट शॉर्ट पहना था, साथ ही नीले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने थे। अबराम इतने बड़े हो गए हैं कि उन्हें अब मोबाइल भी दे दिया गया है, और उनके बाएं हाथ में पीले रंग का मोबाइल देखा जा सकता है। उनका स्पोर्टी लुक न सिर्फ कूल बल्कि बेहद आरामदायक भी नजर आ रहा था, और अबराम अपने इस लुक में किसी स्टार से कम नहीं लग रहे थे।
View this post on Instagram
अबराम के लुक पर फैंस का प्यार
अबराम के इस लुक को देखकर शाहरुख के फैंस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक फैन ने लिखा, “अबराम का लुक अपने पिता से बहुत मिलता है।” दूसरे फैन ने कहा, “अबराम तो हीरो लग रहे हैं!” एक और फैन ने लिखा, “अबराम अब से ही लाइमलाइट में छाए रहते हैं।” शाहरुख के फैंस अब उनके बेटे के लुक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान पहले ही बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं, और उनके बेटे आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।