मोनालिसा के बॉलीवुड डेब्यू पर संकट, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोईं
बीते जनवरी-फरवरी (2025) में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा के बॉलीवुड डेब्यू पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को हाल ही में एक युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से मोनालिसा के फिल्मी करियर को बड़ा झटका लग सकता है। मोनालिसा इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही थीं, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट अधर में लटकता नजर आ रहा है।
क्यों रोईं मोनालिसा?
एक वायरल वीडियो में मोनालिसा पिंक सूट और पीले दुपट्टे में एक घर के बाहर रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके परिवार के सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो चार दिन पहले शेयर किया गया था, लेकिन सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। मोनालिसा के फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि “सबसे खुशी की बात यह है कि आप सुरक्षित हैं।”
View this post on Instagram
फैंस ने दी हिम्मत
मोनालिसा के फॉलोअर्स इस वीडियो को सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोगों को लग रहा है कि वह अपने डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर की गिरफ्तारी से दुखी हैं, जबकि कुछ यूजर्स राहत की सांस लेते हुए लिख रहे हैं कि “वह बच गईं।”
गौरतलब है कि सनोज मिश्रा को दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर एक युवती से कई बार दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप है। इसके अलावा, उन्होंने शादी का झांसा देकर भी युवती का शोषण किया। इन आरोपों के चलते मोनालिसा के बॉलीवुड डेब्यू पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।