बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हिंदी सिनेमा की टॉप और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। कैटरीना ने 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने कई इंटीमेट सीन दिए थे। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकीं कैटरीना कैफ अब ‘छावा’ स्टार विक्की कौशल की पत्नी हैं।
कैटरीना की तीन बड़ी और तीन छोटी बहनें हैं, और एक बड़ा भाई भी है। उनकी बहनें भी खूबसूरत हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खूबसूरत उनकी मां, सुजैन टरकोटे हैं। कैटरीना अपनी मां पर गई हैं, क्योंकि सुजैन अपने जवानी के दिनों में बेहद सुंदर दिखती थीं और उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है।
View this post on Instagram
मां जैसी दिखती हैं कैटरीना कैफ
हाल ही में एक वायरल पोस्ट में कैटरीना और उनकी मां सुजैन टरकोटे की तस्वीरें सामने आईं। बाईं ओर सुजैन और दाईं ओर कैटरीना हैं। दोनों की लुक और सुंदरता में काफी समानता है। सुजैन टरकोटे पेशे से वकील और चैरिटी वर्कर हैं, और उन्होंने हमेशा अपनी बेटी कैटरीना को जीवन के हर कदम पर मार्गदर्शन किया है। सुजैन ब्रिटेन से हैं और उन्होंने कश्मीरी मैन मोहम्मद कैफ से शादी की थी, जिससे उन्हें आठ बच्चे हुए। कैटरीना के पिता उन्हें बचपन में ही छोड़कर अमेरिका चले गए थे। आजकल सुजैन चैरिटी वर्क के अलावा एक टीचर भी हैं।
View this post on Instagram
‘कैटरीना की मां ज्यादा खूबसूरत’
कैटरीना और उनकी मां की वायरल तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, “कैटरीना की मां ज्यादा सुंदर और क्यूट हैं।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मां नेचुरल ब्यूटी हैं और कैटरीना कॉस्मेटिक ब्यूटी।” कुछ यूजर्स ने तो सुजैन को उनकी बहन भी बता दिया।
कैटरीना की पर्सनल लाइफ भी काफी संघर्षों से भरी रही है। उन्होंने कभी स्कूल नहीं जाया और उनकी मां ने उन्हें घर पर ही पढ़ाया। पिता के जाने के बाद उनकी और उनके परिवार की लाइफ में काफी कठिनाइयाँ आईं। कैटरीना ने अपने, पार्टनर, वेलकम, जब तक है जान, धूम 3, और एक था टाइगर (सभी तीनों पार्ट्स) जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।