बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

सुहाना होंगी हीरोइन, आर्यन बनेंगे डायरेक्टर, अब सिंगर बनेगा अबराम, शाहरुख खान के छोटे बेटे के टैलेंट ने फैन्स को किया हैरान।

शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह लेडी गागा और ब्रूनो मार्स के ग्रैमी-विनिंग गाने Die with a Smile के साथ गिटार बजाते हुए गा रहे थे। वीडियो में अबराम गिटार बजाने के साथ-साथ गाना गाते हुए स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं, और उनका पूरा ध्यान गिटार पर है। उन्होंने ब्लैक जर्सी और ब्लैक शॉर्ट्स पहने थे, और वीडियो में ऐसा लगता है कि वह स्कूल के इवेंट में परफॉर्म कर रहे हैं।

इस वीडियो को फैन्स ने खूब सराहा, और अबराम के गिटार बजाने के हुनर की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “ओ एम जी, अबराम की गिटार बजाने की स्किल्स बहुत शानदार हैं,” जबकि दूसरे ने लिखा, “सो क्यूट,” और एक और यूजर ने कहा, “पूरा खानदान ही टैलेंटेड है।”

हाल ही में अबराम खान 1994 की क्लासिक एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग के प्रीक्वल मुफासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन में मुफासा का किरदार डब करते हुए नजर आए। उनके बड़े भाई आर्यन खान ने इस सीरीज में सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी थी। इस पर शाहरुख खान ने कहा था कि अबराम ने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है, और इसके लिए वह बेहद खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अबराम ने 20-25 हिंदी लाइन्स अपनी बहन सुहाना की मदद से सीखी थीं, जिससे पूरा परिवार इस प्रोजेक्ट में शामिल था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles