बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“गोविंदा और कादर खान के हमशक्ल एक साथ आए नजर, एक्टिंग देख फैंस बोले- एक नंबर!”

90 और 2000 के दशक में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें दूल्हे राजा, साजन चले ससुराल, कुली नंबर वन, राजा बाबू और हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया। इन फिल्मों में दोनों की टाइमिंग और कॉमिक सीन दर्शकों के दिलों में आज भी जीवित हैं। अब गोविंदा और कादर खान के हमशक्ल भी वही जादू निभा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनके हमशक्ल एक साथ दिखाई दे रहे हैं।


वीडियो में गोविंदा, कादर खान और जॉनी लीवर के हमशक्ल दूल्हे राजा के उस फेमस सीन को रीक्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें गोविंदा और कादर खान की तू-तू मैं-मैं दर्शकों को खूब हंसी में डाल देती थी। इस वीडियो को उनके फैंस ने काफी पसंद किया और इस पर कई सकारात्मक कमेंट्स भी किए।

एक फैन ने लिखा, “सर जी, मैं भी एक्टिंग कर सकता हूं!” वहीं दूसरे ने कहा, “क्या टाइमिंग है भाई!” वीडियो को हजारों लाइक्स मिले हैं, और फैंस ने इसे बेहद एंजॉय किया। हालांकि, कादर खान अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी और गोविंदा की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। जब भी किसी को पुरानी कॉमेडी का मन होता है, वे गोविंदा और कादर खान की फिल्मों का रुख करते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles