बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

करीना कपूर ने हिंदी फिल्मों में सेक्स सीन पर की बात, बताया क्यों अब तक नहीं किया ऐसा बोल्ड सीन

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर ने अपने 25 साल से ज्यादा के करियर में शायद ही कभी स्क्रीन पर सेक्स सीन किया हो। हाल ही में डर्टी मैगजीन के लिए हॉलीवुड स्टार गिलियन एंडरसन के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने इस चॉइस के पीछे की वजह बताई और भारत व पश्चिमी देशों में सेक्स सीन को लेकर अलग-अलग नजरिए पर बात की।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से परहेज क्यों किया है, तो करीना ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ये सीन इतने जरूरी नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि इन्हें दिखाना अनिवार्य है। इसके अलावा, मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में सहज महसूस नहीं करूंगी। मैंने कभी ऐसा नहीं किया, क्योंकि यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि हम इस विषय को किस तरह से देखते हैं। भारत में हम अभी भी सेक्स को एक सामान्य मानवीय अनुभव के रूप में नहीं स्वीकारते।”

भारत और पश्चिम में सेक्स सीन पर करीना की राय

करीना का मानना है कि भारत में सेक्स सीन को लेकर अभी भी पश्चिमी देशों जैसी खुली सोच नहीं है। उन्होंने दोनों के नजरिए की तुलना करते हुए कहा, “हमें इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले इसे समझना और इसका सम्मान करना सीखना होगा। जहां से मैं आती हूं, वहां अब भी इस विषय पर इतनी खुली सोच नहीं है। पश्चिम में महिलाओं की इच्छाओं को खुले तौर पर दिखाया जाता है, क्योंकि वहां इसे हमेशा से स्वाभाविक रूप से स्वीकार किया गया है।”

“चमेली” ने बदला करीना का नजरिया

करीना ने 2003 में आई फिल्म चमेली में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। उसी बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे इस किरदार ने कम उम्र में उनके आत्मविश्वास (Self-Confidence) और संवेदनशीलता (Sensuality) को निखारने में मदद की। उन्होंने कहा, “इसने मुझे निडर बनने की प्रेरणा दी और आज 25 साल बाद भी मैं और गहरे व चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार हूं।”

करीना की आने वाली फिल्म

करीना अगली बार फिल्ममेकर मेघना गुलजार की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। मेघना गुलजार असल घटनाओं पर आधारित फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उनकी पिछली चार फिल्में भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित थीं—

  • तलवार (इरफान खान)
  • राज़ी (आलिया भट्ट)
  • छपाक (दीपिका पादुकोण)
  • सैम बहादुर (विक्की कौशल)

अब करीना की इस आगामी फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles