बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

धर्मेंद्र को 50 साल बाद याद आया हेमा मालिनी और अपना हिट सीन, शेयर की ये तस्वीर।

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस से जुड़ते हुए उन्हें अपने रुटीन के बारे में बताते रहते हैं। शिवरात्रि के मौके पर भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन इस बार उन्होंने कोई धार्मिक पोस्ट की जगह एक मजेदार फोटो शेयर की। इस तस्वीर में धरम पाजी फनी फेस बनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जीभ निकाल रखी है। इसके साथ उन्होंने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा: “ऐसे वैसे लोग बन जाते हैं कैसे कैसे। मुझे तो मैं मैं भी बनना ना आया। वैसा बनूं तो कैसे। चकरा गया नया दिमाग।” धर्मेंद्र का यह कैप्शन देखकर न सिर्फ हम, बल्कि उनके फैंस का भी दिमाग चकरा गया। हालांकि, फैन्स इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट किया, “लव यू धरम जी।” एक और फैन ने लिखा, “आपका रिकॉर्ड पूरी फिल्म इंडस्ट्री में ना कोई तोड़ पाया और ना तोड़ सकता एक्टिंग और इंसानियत में भी।” एक अन्य ने कहा, “ये भी जवानी की अदा है।” एक फैन ने लिखा, “ये एक्सप्रेशन वही है जब आप शोले में टांगे के नीचे लटके हैं और कोई हसीना रूठ जाती है, और आप गा रहे होते हैं, ‘ओय होते बल्ले बल्ले’।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो धरम पाजी हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। खासकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आज़मी का किसिंग सीन काफी चर्चा का विषय बना था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles