शूट से रिप्लेस होकर भी मिली थी फीस, शोभिता धुलिपाला ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
‘मंकी मैन’, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं शोभिता धुलिपाला साल 2024 में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक अजीब शूटिंग अनुभव साझा किया। इस वीडियो में वह ‘मेड इन हेवन’ के को-स्टार जिम सर्भ के साथ बैठी हैं और बता रही हैं कि कैसे उन्हें एक शूट में कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था। इस खुलासे से उनके फैंस भी हैरान रह गए।
वीडियो में शोभिता नेहा धूपिया के सामने इस दिलचस्प किस्से को साझा करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें रात के 11:30 बजे ऑडिशन के लिए कॉल आया, जो उन्हें अजीब और डरावना लगा। ऑडिशन देने के बाद उन्हें बताया गया कि वे कास्ट हो चुकी हैं, जिससे वे बेहद उत्साहित थीं। शूटिंग के लिए वह गोवा गईं और पहला दिन ठीक-ठाक बीता, लेकिन फिर तकनीकी दिक्कतों के कारण शूट अगले दिन के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया।
View this post on Instagram
बाद में क्लाइंट ने तस्वीरें देखीं और महसूस किया कि शोभिता ब्रांड की इमेज के मुताबिक नहीं हैं। उन्हें लगा कि वह जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वासी लग रही थीं। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें हटाकर शूटिंग एक कुत्ते के साथ पूरी करने का फैसला किया। हालांकि, इस बदलाव के बावजूद, शोभिता को उनकी फीस पूरी मिल गई, जिस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कोई बात नहीं, पैसे तो मिल ही गए!”