गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

गजब बेइज्जती! मोहनलाल की ‘L2 Empuraan’ में था शाहरुख खान का सीन, पृथ्वीराज सुकुमारन ने करवा दिया डिलीट

मोहनलाल का खुलासा – ‘L2: Empuraan’ से कट गया शाहरुख खान का सीन!

मोहनलाल इन दिनों अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर ‘L2: Empuraan’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका ट्रेलर जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में एस.एस. राजामौली और रजनीकांत ने भी इसके ट्रेलर की तारीफ की थी। इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोहनलाल ने खुलासा किया कि शाहरुख खान का एक सीन फिल्म में था, लेकिन उसे हटा दिया गया। मजाक में उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज ने शाहरुख का सीन कटवा दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो तमिल यूट्यूबर इरफान को दिए गए एक इंटरव्यू का है। इसमें मोहनलाल शाहरुख को ‘बेचारा’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं और फिर जोर-जोर से हंसते हैं। इस पर पृथ्वीराज भी मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, “हां, (सीन काट दिया)… अब वह सीन हमें डिलीटेड सीन्स में देखने को मिलेगा।”

पृथ्वीराज ने जताई शाहरुख को डायरेक्ट करने की इच्छा

इस खुलासे के बाद शाहरुख खान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, कुछ समय पहले पृथ्वीराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भविष्य में किसी फिल्म में शाहरुख खान और रजनीकांत को डायरेक्ट करना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की थी कि ‘लुसिफर’ के हिंदी रीमेक में शाहरुख खान ही मोहनलाल का किरदार निभाएं।

27 मार्च को रिलीज होगी ‘L2: Empuraan’

‘L2: Empuraan’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह 2019 में आई ‘लुसिफर’ का सीक्वल है, जिसे भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी, और अब इसके सीक्वल को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles