मोहनलाल का खुलासा – ‘L2: Empuraan’ से कट गया शाहरुख खान का सीन!
मोहनलाल इन दिनों अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर ‘L2: Empuraan’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका ट्रेलर जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में एस.एस. राजामौली और रजनीकांत ने भी इसके ट्रेलर की तारीफ की थी। इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोहनलाल ने खुलासा किया कि शाहरुख खान का एक सीन फिल्म में था, लेकिन उसे हटा दिया गया। मजाक में उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज ने शाहरुख का सीन कटवा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो तमिल यूट्यूबर इरफान को दिए गए एक इंटरव्यू का है। इसमें मोहनलाल शाहरुख को ‘बेचारा’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं और फिर जोर-जोर से हंसते हैं। इस पर पृथ्वीराज भी मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, “हां, (सीन काट दिया)… अब वह सीन हमें डिलीटेड सीन्स में देखने को मिलेगा।”
Mohanlal makes joke on SRK :
Reporter – Is Shah Rukh Khan part of #Empuraan?
Mohanlal: Shah Rukh Khan had a scene but it was cut from the film.
Prithviraj: Shah Rukh Khan’s scene will be released as part of the deleted scenes.#L2E #ShahRukhKhan pic.twitter.com/3yw4lCMQBt
— Pan India Review (@PanIndiaReview) March 25, 2025
पृथ्वीराज ने जताई शाहरुख को डायरेक्ट करने की इच्छा
इस खुलासे के बाद शाहरुख खान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, कुछ समय पहले पृथ्वीराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भविष्य में किसी फिल्म में शाहरुख खान और रजनीकांत को डायरेक्ट करना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की थी कि ‘लुसिफर’ के हिंदी रीमेक में शाहरुख खान ही मोहनलाल का किरदार निभाएं।
27 मार्च को रिलीज होगी ‘L2: Empuraan’
‘L2: Empuraan’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह 2019 में आई ‘लुसिफर’ का सीक्वल है, जिसे भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी, और अब इसके सीक्वल को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है।