साल 1994 में जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, तब उनकी खूबसूरती और शालीनता ने पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया था। आज भी वो बेहद खूबसूरत नजर आती हैं, लेकिन उस दौर में उनकी बड़ी-बड़ी आंखें और मासूम मुस्कान हर दिल पर राज करती थी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब ऐश्वर्या भारत लौटीं, तो उनका स्वागत बेहद खास अंदाज में हुआ। अब उसी पल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या की सादगी और नैचुरल ब्यूटी को देख लोग एक बार फिर उनके दीवाने हो रहे हैं।
नील परी के अंदाज़ में वतन वापसी
ये वायरल वीडियो 1994 का है, जब ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर भारत लौटी थीं। वीडियो में उन्हें एयरपोर्ट पर ब्लू रंग के खूबसूरत सूट में देखा जा सकता है। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे, माथे पर एक प्यारी सी बिंदी और गले में एक स्टाइलिश नेकपीस पहना हुआ था। उनका लुक बेहद पारंपरिक, सौम्य और आकर्षक था — जैसे कोई नील परी ज़मीन पर उतर आई हो।
View this post on Instagram
फैंस से घिरी रहीं ऐश्वर्या
वीडियो में यह भी दिखता है कि ऐश्वर्या राय को देखने और मिलने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। कोई उनसे ऑटोग्राफ ले रहा था तो कोई सिर्फ उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखा। ऐश्वर्या भी बेहद विनम्रता से हर फैन को रिस्पॉन्स देती नजर आईं। इस थ्रोबैक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और फैंस अब भी उनकी सुंदरता और गरिमा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या आप ऐश्वर्या राय की कोई और थ्रोबैक मोमेंट देखना चाहेंगे?