भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जहां पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा था, वहीं भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह प्रयागराज में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही थीं। कुंभ नगरी के केपी ग्राउंड में हुए होली महोत्सव 2025 के दौरान अक्षरा ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, लेकिन इस दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब एक फैन उन्हें गले लगाकर जोर-जोर से रोने लगी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह न केवल शानदार गाने गा रही थीं, बल्कि ऑडियंस को भी मंच पर बुलाकर उनके साथ परफॉर्म कर रही थीं। इसी बीच एक लड़की स्टेज पर आई और अक्षरा को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी। फैन की भावनाओं से खुद अक्षरा भी भावुक हो गईं और उसे गले लगाकर आंसू बहाने लगीं। लड़की ने उन्हें कसकर पकड़ लिया और छोड़ने को तैयार नहीं थी। यह देख अक्षरा पहले हैरान रह गईं, लेकिन बाद में लड़की की बात सुनकर मुस्कुरा उठीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, “प्रयागराज, आपका स्नेह शब्दों से व्यक्त नहीं कर सकती। हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।” कई फैंस ने इस पर प्यार जताया, लेकिन कुछ लोगों ने चुटकी भी ली। एक यूजर ने लिखा, “मत रो, सब ठीक हो जाएगा।” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “50 रुपये काटो ओवरएक्टिंग का।” किसी ने पूछा, “पर वो क्यों रो रही है?” तो किसी ने लिखा, “प्रयागराज में कलाकारों की कमी नहीं है।”