बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

सिकंदर का होली स्पेशल गाना रिलीज, ‘बम बम भोले’ के रंग में रंगे सलमान खान

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है, जिसमें भाईजान होली के रंग में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं। उनके दमदार डांस मूव्स और स्वैग ने गाने को और भी खास बना दिया है। बम बम भोले को देखकर सलमान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के टाइटल सॉन्ग की याद आना लाज़मी है, क्योंकि इस गाने में भी उनकी एंट्री जबरदस्त अंदाज में होती है। साफ है कि इस होली पर सलमान का यह गाना धमाल मचाने वाला है।

इस एनर्जेटिक ट्रैक को शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा है और इसमें रैप का तड़का भी लगाया गया है। गाने में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत होते ही सलमान खान अपने स्वैग भरे अंदाज में एंट्री लेते हैं, और हर मूव में उनका स्टाइल काबिल-ए-तारीफ है।

बम बम भोले को सुनने और देखने के बाद तय है कि यह गाना इस होली को यादगार बना देगा। इसमें जबरदस्त डांस सीक्वेंस, एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का धमाका देखने को मिलेगा, जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को संगीत के उस्ताद प्रीतम ने कंपोज किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। बम बम भोले एक शोस्टॉपर बनने का वादा करता है, और इसके रिलीज के साथ ही संगीत, धुन और सलमान खान के बेजोड़ डांस मूव्स का जश्न शुरू होने वाला है!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles