संभाजी महाराज के शौर्य और औरंगजेब के अत्याचारों की दास्तान कहती विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 26 दिन बीतने के बाद भी फिल्म करोड़ों में कारोबार कर रही है। खास बात यह है कि इसने मुनाफे के मामले में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को पीछे छोड़ दिया, हालांकि ‘स्त्री 2’ से यह अब भी पीछे है। वर्ल्डवाइड 700 करोड़ और भारत में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी यह फिल्म उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाई कर रही है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसका बजट 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन यह सिर्फ भारत में ही अपने बजट का 4 गुना कमा चुकी है।
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – दिन 26
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ‘छावा’ ने भारत में 5.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसमें से 4 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन और 1.15 करोड़ रुपये तेलुगू वर्जन से आए। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 530.95 करोड़ रुपये हो गया है।
‘छावा’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन – दिन 26
फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 720 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें 85.50 करोड़ रुपये का विदेशी कलेक्शन शामिल है।
‘छावा’ का 300% मुनाफा – 26 दिन में रिकॉर्ड कमाई
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ ने मुनाफे के मामले में 2024 की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, सिर्फ ‘स्त्री 2’ को छोड़कर। 130 करोड़ के बजट में बनी इस पीरियड ड्रामा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन से करीब 390 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो कि निवेश पर 300% का रिटर्न है।
‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा, लेकिन ‘स्त्री 2’ से पीछे
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कुल बजट 400–500 करोड़ रुपये था। हिंदी वर्जन में इसने लाइफटाइम 812.14 करोड़ रुपये कमाए। अगर हिंदी वर्जन का बजट 200 करोड़ भी माना जाए, तो फिल्म ने निवेश पर 306% का लाभ कमाया। हालांकि, यह लाइफटाइम कमाई थी, जबकि ‘छावा’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और आगे भी कमाई बढ़ने की संभावना है।
‘स्त्री 2’ सबसे आगे – 896.65% का प्रॉफिट
मुनाफे के मामले में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ सबसे आगे है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 597.99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। यानी, फिल्म ने सिर्फ घरेलू बाजार में ही 537.99 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो कि निवेश पर 896.65% का मुनाफा है।
‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार कर रही है, और अभी यह रफ्तार आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।