करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने एक इंटरव्यू में करिश्मा और गोविंदा के साथ गाने गोरिया चुरा ना की शूटिंग का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग में करिश्मा की मां बबीता कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन एक खास डांस मूव के चलते करिश्मा को चोट भी लग गई थी।
करिश्मा को लगी थी चोट
गणेश आचार्य ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा को चोट लग गई थी और उनके घुटनों से खून निकलने लगा था। बबीता कपूर चाहती थीं कि करिश्मा एक विशेष घुटने वाला मूव करें, जिसे मूल रूप से गोविंदा के लिए कोरियोग्राफ किया गया था। जब गणेश आचार्य उन्हें स्टेप समझा रहे थे, तो उन्होंने शॉर्ट्स पहने थे। बबीता आश्वस्त थीं कि करिश्मा को भी वही स्टेप करना चाहिए।
बिना सेफगार्ड के किया स्टेप
इस डांस स्टेप के कारण करिश्मा को घुटनों पर चोट लग गई थी। गणेश आचार्य ने बताया कि जब गोविंदा ने यह स्टेप किया, तो उन्होंने अपने ट्राउजर के नीचे नी पैड पहना हुआ था, लेकिन करिश्मा ने बिना किसी सेफगार्ड के यह स्टेप किया, जिससे उनके घुटनों में चोट आ गई।
गौरतलब है कि गोरिया चुरा ना मेरा जिया बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक गानों में से एक है। यह कुली नंबर 1 (1995) फिल्म का गाना था, जिसमें गोविंदा और करिश्मा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। आज भी यह गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और गोविंदा-करिश्मा की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं।