टीवी डायरेक्टर एकता कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने चेन्नई से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं चेन्नई में हूं, मेरे पास थोड़ा वक्त है। मेरा वजन बढ़ गया है। क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट, मौनजारो या ओजम्पिक लेनी चाहिए? क्या करूं… छोड़ दूं या बस चुप रहूं? आखिर हम बड़े ही अच्छे लगते हैं!” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ओजम्प्स हो जाए!”
हालांकि एकता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि उनका इशारा राम कपूर की ओर था। दरअसल, हाल ही में राम कपूर ने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जब कुछ लोगों ने उनके वजन घटाने को दवाइयों और सर्जरी का नतीजा बताया, तो राम कपूर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन पूरी तरह हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज की बदौलत हुआ है। मगर एकता की इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद लोगों को लगने लगा कि उन्होंने राम कपूर पर ही तंज कसा है, जिससे उन पर उठे सवाल और भी गहरे हो गए हैं।
View this post on Instagram
राम कपूर और एकता कपूर के बीच अनबन की वजह
दरअसल, दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब राम कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन के एक इंटरव्यू में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल के किसिंग सीन पर बात की। उन्होंने कहा कि “एकता ने मुझसे किसिंग सीन करने के लिए कहा था, और मैं एक एक्टर हूं, इसलिए स्क्रिप्ट के हिसाब से चलना मेरा काम है।” इस पर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मेरे शो पर इंटरव्यू देने वाले अन-प्रोफेशनल कलाकारों को चुप रहना चाहिए।” इस बयान के बाद से दोनों के बीच खटास और बढ़ गई।