बीते कुछ समय से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज़ का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। दर्शकों का पुरानी फिल्मों की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है, या फिर नई फिल्मों में मनोरंजन की कमी है, इस कारण री-रिलीज़ फिल्मों ने इस साल ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ को छोड़कर बाकी सभी नई रिलीज़ को पीछे छोड़ दिया है। इसी ट्रेंड को देखते हुए एक के बाद एक कई और फिल्में री-रिलीज़ हो रही हैं। इस शुक्रवार, 28 फरवरी को ‘रांझणा’ और ‘दिल तो पागल है’ सिनेमाघरों में वापस आएंगी, और आगे ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों को भी फिर से पर्दे पर लाया जाएगा।
कोरोना महामारी के बाद यह माना जा रहा था कि लोग सिनेमाघरों में कम जाएंगे, लेकिन री-रिलीज़ फिल्मों ने इस धारणा को गलत साबित किया है। यह साबित कर दिया है कि दर्शक मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहते हैं। खास तौर पर हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ (2016), ‘तुम्बाड’ (2018), और ‘ये जवानी है दीवानी’ (2013) जैसी पुरानी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
‘सनम तेरी कसम’ ने सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड
Sacnilk के अनुसार, री-रिलीज़ फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म अब ‘सनम तेरी कसम’ बन गई है। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने री-रिलीज़ के दौरान 32.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि जब यह फिल्म पहली बार 9 साल पहले रिलीज हुई थी, तो केवल 9.10 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
नंबर-2 पर है ‘तुम्बाड’
आंकड़े बताते हैं कि ‘सनम तेरी कसम’ ने ‘तुम्बाड’ को पछाड़ दिया है, जिसने 2024 में री-रिलीज़ के बाद 32.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी और उस वक्त सिर्फ 13.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई थी।
नंबर-3 पर है ‘गिली’
यह केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक ट्रेंड बन चुका है। थलपति विजय और तृषा की ‘गिली’ ने बीते साल अपनी री-रिलीज़ के बाद 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी और तब भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
नंबर-4 पर ‘ये जवानी है दीवानी’
‘सनम तेरी कसम’, ‘तुम्बाड’, और ‘गिली’ के बाद ‘ये जवानी है दीवानी’ का जिक्र भी जरूर होना चाहिए। हालांकि, यह फिल्म 30 करोड़ क्लब में नहीं शामिल हो पाई, लेकिन दूसरी पारी में शानदार 22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।
बॉलीवुड की 8 फिल्में फ्लॉप
2025 के पहले दो महीनों में बॉलीवुड की 8 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं, जिनमें ‘फतेह’, ‘मैच फिक्सिंग’, ‘इमरजेंसी’, ‘आजाद’, ‘देवा’, ‘लवयापा’, ‘बैडएस रवि कुमार’, और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ शामिल हैं।