शुक्रवार, मई 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कार्तिक आर्यन होंगे इच्छाधारी नागराज! ‘नागजिला’ का फर्स्ट लुक जारी, नागलोक के पहले कांड में मचाएंगे धमाल

कार्तिक आर्यन अब ‘नागराज’ का किरदार निभाने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘नागजिला’ का पहला लुक सामने आ चुका है, और यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स की अन्य फिल्मों से एकदम अलग नजर आ रही है। इस फिल्म में कार्तिक लीड रोल में हैं, और यह फिल्म 14 अगस्त, 2026 को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है, जो ‘फुकरे’ फ्रैंचाइज़ से जुड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कार्तिक बिना शर्ट के दिखाई दे रहे हैं, और उनका शरीर सांप की तरह स्किन से भरता हुआ दिखता है। हालांकि, उन्होंने ब्लू जींस पहनी है, लेकिन उनका स्किन रंग सांप की तरह नजर आ रहा है। पोस्टर का कैप्शन है, “इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर। नागजिला- नागलोक का पहला कांड, फन फैलाने आ रहा हूं मैं, प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद, नाग पंचमी पर, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


इस अनोखे लुक को लेकर फैंस के मिश्रित रिएक्शंस आए हैं। कई लोग इस फिल्म और किरदार को नया और रोमांचक मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे अजीब और बेतुका बताया। एक फैन ने लिखा, “ये पहला इच्छाधारी नाग होगा जो इतना हैंडसम होगा।” वहीं, एक अन्य ने मजाक करते हुए कहा, “नागजिला बम गिराने जा रहा है।” कुछ लोगों को ‘नागिन’ के टीवी सीरियल की याद भी आई, जबकि कुछ ने करण जौहर से उनकी अच्छी फिल्मों की वापसी का इंतजार किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles