एक्टर रवि मोहन, जिन्हें दर्शक जयम रवि के नाम से जानते हैं, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वे अपनी कथित गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ स्पॉट किए गए, जिसके बाद उनकी एक्स वाइफ आरती रवि ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर नाराज़गी जाहिर की। अपने बयान में आरती ने आरोप लगाया कि रवि ने न केवल उनसे दूरी बना ली है, बल्कि उन जिम्मेदारियों से भी किनारा कर लिया है, जिनका सम्मान करने का उन्होंने वादा किया था।
इस विवाद के बीच अब केनिशा फ्रांसिस ने भी एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “एक मर्दाना पुरुष कभी भी अस्थिर भावनात्मक ऊर्जा की ओर आकर्षित नहीं होता। उसका दिल उस महिला की ओर खिंचता है, जिसमें शांति हो। जिसकी कोमलता बनावटी नहीं, बल्कि उसकी शांत शक्ति का प्रमाण हो। वह महिला पुरुष की ताकत से प्रतिस्पर्धा नहीं करती, बल्कि उसे संतुलित करती है। इस संतुलन में दोनों एक-दूसरे की जरूरतों को पूरा करते हैं।”
View this post on Instagram
इसके अलावा केनिशा ने एक फॉलोअर द्वारा भेजा गया मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उनकी सराहना करते हुए उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह दी गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केनिशा ने लिखा, “कुछ महिलाएं सच में सिर ऊंचा रखती हैं और खुद से इतना प्यार करती हैं कि वे दूसरों में भी सिर्फ प्यार देखती हैं और वही फैलाती हैं। अब तक मिले सभी संदेशों में यह सबसे ज्यादा प्रेरक रहा है।”
गौरतलब है कि हाल ही में जयम रवि और केनिशा एक वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ नजर आए थे। वहीं दूसरी ओर, जयम रवि पहले ही सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर चुके हैं कि वह ‘व्यक्तिगत कारणों’ से अपनी पत्नी आरती से 15 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि यह फैसला किसी जल्दबाजी में नहीं लिया गया।