फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा हुसैन सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है।
फवाद खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इस हमले पर दुख जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “किसी भी स्थान की त्रासदी, हम सभी के लिए त्रासदी होती है। मेरी संवेदनाएं उन निर्दोष लोगों के साथ हैं जो हाल की घटनाओं से प्रभावित हुए हैं। दर्द, दुख और उम्मीद में — हम एक हैं। जब मासूम लोग अपनी जान गंवाते हैं, तो वह दर्द केवल उनका नहीं होता, बल्कि हम सबका होता है। दुख की कोई सरहद नहीं होती — आइए, हम हमेशा मानवता को चुनें।”
‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा हुसैन ने लिखा, “प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। किसी एक के खिलाफ किया गया आतंकी हमला, पूरे मानवता के खिलाफ है। दुनिया को हो क्या गया है?”
View this post on Instagram
वहीं अभिनेता फरहान सईद ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”
एक्टर उसामा खान ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पहलगाम हमले से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति मिले। आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए — न पाकिस्तान में, न भारत में, न कहीं और। हमें इस बेमानी हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।”
View this post on Instagram