बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

पंचायत ने पूरे किए 5 साल, प्राइम वीडियो ने किया सीजन 4 की रिलीज डेट का खुलासा

पंचायत फैंस के लिए खुशखबरी: सीजन 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, 2 जुलाई से लौटेगा फुलेरा का मजेदार सफर

पंचायत के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्राइम वीडियो ने आधिकारिक रूप से पंचायत सीजन 4 की घोषणा कर दी है। 2020 में शुरू हुई इस पॉपुलर वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने के मौके पर यह खास तोहफा फैंस को मिला है। पंचायत सीजन 4 को 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। एक बार फिर गांव फुलेरा की सादगी भरी कहानी, चहेते किरदारों और दिल को छू लेने वाले पलों से दर्शक रूबरू होंगे।

अब तक के तीनों सीजन को जबरदस्त प्यार और अवॉर्ड्स मिले हैं, जिसने इसे दर्शकों की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज बना दिया है। इसकी सिंपल लेकिन गहराई से जुड़ी कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और देसी टच ने सभी का दिल जीत लिया है। इस बार सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, कॉमेडी और इमोशंस का डोज मिलेगा।


वेब सीरीज पंचायत की कहानी अभिषेक नाम के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पर आधारित है, जो नौकरी की कमी के चलते यूपी के एक छोटे से गांव फुलेरा में पंचायत सचिव बन जाता है। अब नए सीजन में दिखेगा कि कैसे अभिषेक, प्रधान जी और गांव के बाकी प्यारे किरदार नई चुनौतियों से जूझते हैं और मजेदार घटनाओं का हिस्सा बनते हैं।

सीजन 4 में वही शानदार स्टारकास्ट लौट रही है – जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा। पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, जबकि कहानी लिखी है चंदन कुमार ने।

फुलेरा की ये अनोखी यात्रा एक बार फिर आपको हंसाएगी, रुलाएगी और दिल से जोड़ देगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles