बॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) 2025, इस बार जयपुर में आयोजित हो रहा है, जहां IIFA अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। इस भव्य आयोजन में कई बड़े सितारों के साथ कृति सेनन भी शामिल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कृति जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।
हालांकि, इस वीडियो में एक विवादित घटना भी कैद हो गई, जहां कृति के गार्ड ने सामने से आ रही एक महिला को धक्का दे दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हैरान रह गई और कृति व उनकी टीम को जाते हुए देखती रही, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और वे बिना रुके आगे बढ़ गए।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “थोड़ा सम्मान कर लो, वह तुम्हारी मां की उम्र की हैं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “गार्ड ने लाल टॉप वाली महिला को धक्का दिया, लेकिन माफी तक नहीं मांगी।” कुछ लोगों ने कृति की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए था और अपनी टीम को माफी मांगने के लिए कहना चाहिए था।
गौरतलब है कि IIFA 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर के एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने जा रहा है, जहां 100 से ज्यादा बॉलीवुड सितारे अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम को ग्लैमरस और यादगार बनाने वाले हैं।