गुरूवार, मई 8, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

राशा थड़ानी का बचपन का वीडियो वायरल, जब उन्होंने मां रवीना टंडन संग कपिल शर्मा शो में किया था डांस, फैंस रह गए हैरान!

राशा थड़ानी आज बॉलीवुड में एक पहचाना नाम बन गई हैं। भले ही उनकी डेब्यू फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उनके गाने Uyi Amma पर किए गए डांस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। उनकी डांसिंग स्किल्स की भी जमकर तारीफ हुई।

इसी बीच, राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां, रवीना टंडन, के साथ द कपिल शर्मा शो में डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dar Pe Khabar (@darpekhabar)


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में राशा थड़ानी पूर्व क्रिकेटर डीजे ब्रावो के पॉपुलर गाने चैंपियन पर डांस कर रही हैं। यह वीडियो द कपिल शर्मा शो का है, जहां वह अपनी मां और भाई के साथ पहुंची थीं।

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए—एक ने लिखा, “पता नहीं कैसे बड़े होते-होते चेहरे के नक्शे बदल जाते हैं।” दूसरे ने कहा, “वह अभी 20 की हैं, यह वीडियो तब की होगी जब वह 7-8 साल की थीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यार, इनका कलर फेयर कैसे हो जाता है, ओएमजी!”

गौरतलब है कि राशा थड़ानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म वितरक अनिल थड़ानी की बेटी हैं। उन्होंने फिल्म आजाद में Uyi Amma जैसा हिट ट्रैक दिया, जिसका डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गाने पर कई यूजर्स ने रील्स और वीडियो बनाए, और खुद रवीना टंडन ने भी अपनी बेटी के साथ इस गाने पर डांस किया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles