India-Pakistan Ceasefire:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था, लेकिन अब दोनों देशों के नागरिकों के लिए राहत की खबर आई है। तनाव के बाद दोनों देशों ने आखिरकार सैन्य टकराव को रोकने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के बाद, दोनों देशों ने मिलकर यह कदम उठाया और सैन्य संघर्ष से पीछे हटने की घोषणा की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी, जिसके कुछ ही समय बाद पाकिस्तान और भारत ने भी आधिकारिक रूप से सैन्य टकराव रोकने की पुष्टि की। भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।
इस पर रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “युद्ध विराम, लेकिन कुछ बातें बिल्कुल स्पष्ट हैं। मैं एक नागरिक के तौर पर अपने देश का हर संभव तरीके से समर्थन करूंगी। मेरा देश, मेरा जीवन। #भारतहमेशा”। उन्होंने अपनी पोस्ट में दिल की इमोजी भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे हमें यह समझ में आ गया है कि कौन दोस्त है और कौन नहीं, और मेरा देश, मेरा दुश्मन है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
View this post on Instagram
वहीं, करीना कपूर ने भी सीजफायर के बाद राहत की सांस ली और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “रब राखा। जय हिंद।”
Ceasefire declared today, disengagement started at 5pm.
Hopefully all those that support terrorism against India now realise our leadership will not hold back in taking strict and appropriate action.
Now India can go on with what is most needed. The development goals of our…
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) May 10, 2025
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी एक्स पर इस सीजफायर के बारे में लिखा, “आज युद्ध विराम की घोषणा की गई है। शाम 5 बजे से सेना की वापसी शुरू हो गई। उम्मीद है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने वाले सभी लोगों को अब एहसास हो गया होगा कि हमारा नेतृत्व सख्त है। अब भारत उस काम को आगे बढ़ा सकता है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है – राष्ट्र के विकास।”
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्र है!” उन्होंने इस फैसले के लिए भगवान का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि अब दोनों देशों के बीच शांति बनी रहेगी।
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी रात तक चली बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जताई है।
शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा ने बॉलीवुड और सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरीं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संघर्ष विराम की पुष्टि की और बताया कि पाकिस्तान की पहल पर भारत ने इसे स्वीकार किया। कहा जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा दिए गए कड़े जवाब के बाद पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इस घटनाक्रम के बाद जनता और फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।