सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो चुका है, और भाईजान के फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता था! ईद पर फिल्म रिलीज करने से पहले ही सलमान ने धमाकेदार सरप्राइज दे दिया है. इस गाने में उन्होंने एक अनोखे डांस फॉर्म को अपनाया है, जिसे लेबनीज डबके कहा जाता है. सलमान का यह नया डांस स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है, और कुछ तो इसे सुपर डांसर नोरा फतेही से भी कंपेयर कर रहे हैं.
कैसे दिया सलमान ने नोरा फतेही को टक्कर?
सिकंदर नाचे में सलमान खान एक खास डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वे जमीन पर सीधे लेटकर मूव्स कर रहे हैं. कुछ डांसर्स ने उन्हें पकड़ा हुआ है, और उनके सहारे सलमान यह अनोखा स्टेप परफॉर्म कर रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि नोरा फतेही से तुलना क्यों हो रही है? दरअसल, हाय गर्मी गाने में नोरा ने भी जमीन पर एक स्टाइलिश मूव किया था, और अब सलमान के इस लेटकर किए गए डांस स्टेप ने फैंस को उसी की याद दिला दी है.
रश्मिका के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री
गाने में सलमान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री भी छा गई है. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुल मिलाकर सिकंदर नाचे गाना दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. यह फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है, जिसे ए.आर. मुरुगदोस ने डायरेक्ट किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाती है!