जब तीन दमदार कलाकार एक साथ स्क्रीन पर आते हैं, तो क्या होता है? इसका जवाब OTT पर आने वाली फिल्म ‘टेस्ट’ का ट्रेलर देख कर मिल जाएगा। नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ की यह फिल्म महत्वाकांक्षा, प्यार, कर्तव्य और अस्तित्व के संघर्ष की गहरी झलक दिखाती है। महज 2 मिनट 50 सेकेंड का ट्रेलर आपको जिंदगी के कई पहलुओं से रूबरू कराता है।
क्रिकेट, रिश्ते और संघर्ष की अनोखी कहानी
ट्रेलर की शुरुआत तीनों मुख्य किरदारों से होती है—सिद्धार्थ एक क्रिकेटर हैं, नयनतारा एक टीचर और आर माधवन उनके वैज्ञानिक पति, जो अब एक कैंटीन चलाते हैं। जब नयनतारा अपने पति को सिद्धार्थ से मिलवाती हैं, तो क्रिकेटर के चेहरे पर हल्की, लेकिन गहरी कटाक्ष भरी मुस्कान उभरती है। इसी एक पल से समझ आता है कि यह कहानी साधारण नहीं होने वाली।
हीरो या विलेन? कहानी में अनपेक्षित मोड़
जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, तीनों किरदारों की जिंदगियां एक-दूसरे से उलझती जाती हैं। खेल का जुनून, निजी महत्वाकांक्षाएं और जिंदगी के मुश्किल फैसले सब कुछ इस कहानी में शामिल है। कहीं एक पत्नी मां बनने के संघर्ष में लगी है, तो कहीं करोड़ों के दांव के बीच नैतिकता और लालच की जंग चल रही है।
IND vs PAK मैच से बदलेगी तक़दीर
एस शशिकांत के निर्देशन में बनी ‘टेस्ट’ में काली वेंकट, नासर और विनय वर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में भारत-पाकिस्तान का एक हाई-स्टेक क्रिकेट मैच है, जहां मैच फिक्सिंग की साजिशें रची जा रही हैं, और दांव पर सिर्फ खेल नहीं, बल्कि कई जिंदगियां लगी हैं।
OTT पर कब और कहां देख सकते हैं ‘टेस्ट’?
नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ की ‘टेस्ट’ 4 अप्रैल 2025 को सीधे Netflix पर रिलीज होगी। फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। वो अपने सपनों के लिए कितनी दूर जाएंगे? केवल एक टेस्ट ही बताएगा।”