समय रैना ने कभी नहीं सोचा था कि उनके शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में हुए विवाद का असर उन पर भी पड़ेगा। इस डार्क कॉमेडी शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद न सिर्फ अल्लाहबादिया के खिलाफ, बल्कि समय रैना के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई। इस विवाद के बढ़ने के बाद, समय रैना ने अपने यूट्यूब शो के सारे वीडियोज हटा दिए, लेकिन वह इस समय अपने टूर में व्यस्त हैं। एक लाइव शो के दौरान समय रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस चिंतित हो गए हैं।
वायरल वीडियो में, समय रैना स्टेज पर अपनी ट्रेडमार्क शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर हुए विवाद के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने दर्शकों से कहा, “जाने से पहले, मैं आपसे कुछ बातें करना चाहता हूं। पहली बात, आप लोग आज रात आए इसके लिए धन्यवाद।”
समय रैना ने फिर कहा, “मैं इस टाइम बहुत परेशान हूं।” यह सुनकर दर्शक सीटियां बजाने और चिल्लाने लगे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह भी दर्शकों से बहुत प्यार करते हैं।
Samay Finally reacted to Latent Controversy in his show🥺🥺
#indiagotlatent #samayraina pic.twitter.com/9lWAgbK3rw— fatBatman (@followkarbkl) February 25, 2025
समय रैना के शो के इस एपिसोड में 8 फरवरी को रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स पर एक अश्लील टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बवाल मच गया था। इस मामले में रणवीर और समय रैना के साथ-साथ जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। असम, जयपुर और गुवाहाटी में इन सभी के खिलाफ एफआईआर की गई।
रणवीर अल्लाहबादिया को कोर्ट ने राहत तो दी, लेकिन कड़ी फटकार भी लगाई। कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा और बिना अनुमति के विदेश जाने पर रोक लगा दी। समय रैना ने इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और वह फिलहाल उत्तरी अमेरिका में अपने टूर पर हैं।