बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कॉलेज फेस्ट में हंगामा: सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर और बोतलें, बीच में रुका कॉन्सर्ट

रविवार को सोनू निगम ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) के इंजीफेस्ट 2025 में परफॉर्म किया। लाखों की भीड़ के बीच अचानक कुछ लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे माहौल बिगड़ गया। इस स्थिति को देखते हुए सोनू निगम को अपना प्रदर्शन बीच में ही रोकना पड़ा। उन्होंने छात्रों से अपील की कि ऐसी हरकतें न करें, क्योंकि इससे उनकी टीम को खतरा हो सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम ने कहा, “मैं यहां आपके लिए आया हूं ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एंजॉय न करें, लेकिन कृपया ऐसा व्यवहार न करें।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम के सदस्य घायल हो रहे हैं। इस घटना के वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गए। कुछ वीडियोज में सोनू निगम अपने हिट गानों पर परफॉर्म करते नजर आए, वहीं एक वीडियो में किसी ने मंच पर एक गुलाबी बनी बैंड फेंका, जिसे सोनू ने परफॉर्मेंस के दौरान पहन भी लिया।


इससे पहले, फरवरी में कोलकाता में हुए उनके एक कॉन्सर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। वहां अनियंत्रित दर्शकों की हरकतों पर सोनू निगम भड़क गए थे। वायरल वीडियो में उन्हें बार-बार भीड़ से अनुरोध करते हुए सुना गया, लेकिन जब बात हद से गुजर गई, तो उन्होंने गुस्से में कह दिया, “अगर आपको खड़े होना है तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार।”

हाल ही में, सोनू निगम ने IIFA पुरस्कारों में नामांकन न मिलने पर भी समिति पर तंज कसा था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles