‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ भले ही सिनेमाघरों में असफल रही, लेकिन इसकी कहानी को खूब सराहा गया। 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में थे। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 4.95 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इसकी इमोशनल स्टोरीलाइन और नाना पाटेकर के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई। फिल्म की तुलना अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर ‘बागबान’ से भी की गई। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
तीन महीने बाद फैमिली ड्रामा ‘वनवास’ की डिजिटल स्ट्रीमिंग का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है और बड़े-बुजुर्गों के बलिदान के साथ आधुनिक दौर में परिवार को एकजुट रखने की चुनौतियों पर रोशनी डालती है।
View this post on Instagram
ओटीटी पर कब और कहां देखें ‘वनवास’?
‘वनवास’ ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के साथ फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया कि 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर इसे रिलीज किया जाएगा। Zee5 ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “जो पराए भी ना करें, अगर वो अपने कर जाएं, तो अपनों से बड़ा पराया कौन? ‘वनवास’ का प्रीमियर 14 मार्च से, केवल ZEE5 पर।”
क्या है ‘वनवास’ की कहानी?
यह फिल्म बुजुर्ग विधुर प्रताप सिंघानिया (नाना पाटेकर) की कहानी है, जो अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अकेलेपन से जूझ रहे हैं। जब वे अपना घर एक ट्रस्ट को दान करने का फैसला करते हैं, तो उनके बच्चे उन्हें वाराणसी में छोड़ने की साजिश रचते हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात वीर (उत्कर्ष शर्मा) नाम के एक अजनबी और बदमाश लड़के से होती है, जो प्रताप की देखभाल करता है और उन्हें उनके परिवार से मिलवाने का निर्णय लेता है।
‘वनवास’ की कास्ट
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, मनीष वाधवा, राजेश शर्मा, प्रशांत बजाज और अश्विनी कालसेकर जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। फिल्म की कहानी अनिल शर्मा, सुनील सिरवैया और अमजद अली ने मिलकर लिखी है।