बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

हमारा धर्म क्या है?… सुहाना के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया था जवाब, बुर्का पर ससुरालवालों संग किया था प्रैंक

बॉलीवुड में कई स्टार्स ने इंटर-फेथ मैरिज की है, और ऐसे में उनके धर्म पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, जैसे कि करीना कपूर-सैफ अली खान और शाहरुख खान-गौरी खान। शाहरुख जहां मुस्लिम हैं, वहीं गौरी हिंदू हैं। उनके परिवार में दोनों धर्मों का आदर किया जाता है, और हर त्योहार का महत्व होता है। लेकिन जब शाहरुख की बेटी सुहाना ने उनसे पूछा कि उनका धर्म क्या है, तो शाहरुख ने बड़े ही समझदारी से उसे जवाब दिया था।

शाहरुख ने कहा, “हमने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की। मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं, और हमारे बच्चे हिंदुस्तानी हैं।”

जब सुहाना ने स्कूल के फॉर्म में धर्म भरने के लिए पूछा, तो शाहरुख ने बताया कि उन्होंने फॉर्म में यह लिखा था, “हम इंडियन हैं, कोई धर्म नहीं है।” उनका मानना था कि धर्म से ज्यादा जरूरी हमारी भारतीय पहचान है, और यह समझाना जरूरी है कि धर्म हमें एकजुट नहीं बांटता।

शाहरुख और गौरी की लव मैरिज को लेकर भी एक दिलचस्प वाकया है। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौरी को पटाने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। शादी के बाद शाहरुख ने गौरी के परिवार के सामने एक मजेदार प्रैंक किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि गौरी अब हमेशा बुर्का पहनेगी और उसका नाम आयशा होगा। गौरी के परिवार को यह सुनकर थोड़ी चौंकाने वाली बात लगी, लेकिन जब यह मजाक साबित हुआ, तो सभी हंसी में बदल गए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles