बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया और उन्हें ऐसे डांस मूव्स सिखाए, जो आज भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। माधुरी दीक्षित भी उनकी शागिर्द थीं और उनकी मदद से 80-90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में अपनी जगह बनाई। माधुरी के डांस ने हमेशा फैंस का दिल जीता, और इसके पीछे सरोज खान का महत्वपूर्ण योगदान था। उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गाने जैसे चने के खेत में, तम्मा तम्मा लोगे, चोली के पीछे क्या है, एक दो तीन, धक धक करने लगा और चोली के पीछे क्या है आज भी शादियों और पार्टियों में सुनने को मिलते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी का एक पॉपुलर गाना था, जिसके लिए सरोज खान को सेंसर बोर्ड से जूझना पड़ा था? यह किस्सा फिल्म बेटा के हिट गाने धक धक करने लगा से जुड़ा है। 2012 में एक डॉक्यूमेंट्री द सरोज खान स्टोरी में सरोज खान ने बताया कि सेंसर बोर्ड के कुछ सदस्य माधुरी के डांस स्टेप्स को लेकर असहज थे और वे गाने का पूरा हिस्सा हटाना चाहते थे। उनमें से एक महिला सदस्य, जो साड़ी और हाई हील्स में थीं, को माधुरी के चेस्ट मूवमेंट्स वल्गर लगे थे।
सरोज ने बताया, “मैंने उनसे कहा, ‘मैडम, जरा उठिए.’ जब वह उठीं, तो मैंने कहा, ‘जरा चलिए.’ और जब वह चलीं, तो मैंने समझाया कि हाई हील्स पहनने से शरीर का बैलेंस बनाना पड़ता है, जिससे हिप्स की मूवमेंट ऊपर की ओर होती है। गाने में ‘धक-धक’ दिल की धड़कन की बात हो रही है, और दिल होता है छाती के पास। अगर मुझे उस धड़कन को दिखाना है, तो मुझे यही बॉडी मूवमेंट करनी होगी।” इस तरह सरोज खान ने धक धक करने लगा को सेंसर बोर्ड के कट्स से बचाया।
गौरतलब है कि 1992 में रिलीज़ हुई फिल्म बेटा में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरुणा ईरानी और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में थे, और इसका गाना धक धक करने लगा बेहद पॉपुलर हुआ था।