गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

बर्फीले पहाड़ों के बीच पलक पुरसवानी को मिला प्यार का तोहफा, बॉयफ्रेंड ने पहनाई हीरे की अंगूठी – कभी अविनाश सचदेव से टूटी थी सगाई

‘बिग बॉस OTT 2’ फेम पलक पुरसवानी को एक बार फिर प्यार मिल गया है। उनके बॉयफ्रेंड रोहन खन्ना ने तुर्की के खूबसूरत कप्पाडोसिया में परियों जैसी वादियों के बीच उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया। इस ड्रीमी मोमेंट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पलक किसी फेयरी टेल की प्रिंसेस की तरह नज़र आ रही हैं। पहाड़ों के बीच रोहन ने घुटनों पर बैठकर पलक को प्रपोज किया और उन्हें हीरे की अंगूठी पहनाई।

पलक इस खास मौके पर सफेद हॉल्टर नेक मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं, वहीं रोहन व्हाइट चेकर्ड टक्सीडो में खूब जंच रहे थे। इस मौके पर पलक ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका यह सपना बचपन से था और वो रोहन से एक डेटिंग ऐप पर मिली थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J P Palak (@palak.purswani)


इस स्पेशल पल पर मनीषा रानी, फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान), आकांक्षा पुरी, अर्जुन बिजलानी, शाइनी दोशी, मानसी श्रीवास्तव और प्रिंस नरूला समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। फैंस भी इस जादुई प्रपोजल की तारीफ करते नहीं थक रहे और दुआ कर रहे हैं कि ये कपल हमेशा साथ रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles