सलमान खान की सिकंदर के शोर के बीच 64 साल के साउथ सुपरस्टार ने जबरदस्त धमाका कर दिया है। इस सुपरस्टार की फिल्म L2: Empuraan का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ट्रेलर देखने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली तक ने इसकी जमकर तारीफ की।
Watched the trailer of my dear Mohan’s @Mohanlal and @PrithviOfficial Prithvi ‘s film #Empuraan .. fantastic work , congratulations !!! I wish the team all the best for the release. God bless https://t.co/5GCUGAXEEf
— Rajinikanth (@rajinikanth) March 20, 2025
मलयालम सिनेमा की बहुप्रतीक्षित सीक्वल L2: Empuraan में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। ट्रेलर देखने के बाद रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मोहन (मोहनलाल) और पृथ्वी (पृथ्वीराज) की फिल्म Empuraan का ट्रेलर देखा। शानदार काम, बधाई हो! पूरी टीम को रिलीज के लिए शुभकामनाएं। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।”
#EMPURAAN trailer hooked me from the very first shot… @Mohanlal sir’s commanding presence is truly magnetic! Massive scale, stunning action 👏🏻
this already feels like a blockbuster @PrithviOfficial 🤗Wishing the #L2E team a grand release on March 27!
🔗 https://t.co/U8ZAMlKPCE— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 20, 2025
वहीं, एस.एस. राजामौली ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, “EMPURAAN का ट्रेलर पहले ही शॉट से आपको बांध लेता है। मोहनलाल सर की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और भव्य एक्शन इसे ब्लॉकबस्टर बनाते हैं। पृथ्वीराज और #L2E टीम को 27 मार्च की रिलीज के लिए शुभकामनाएं।”
In sheer SCALE #Empuraan looks 10 times BIGGER, ULTRA RICH in its CHARACTERS and ULTRA GRAND in its ACTION .. The LAST shot of the TRAILER is a KILLER very SYMBOLIC of the main MAN behind LUCIFER @PrithviOfficial 💪💪💪🔥🔥🔥https://t.co/xfpgewqa1n
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 20, 2025
तीन मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में मोहनलाल के किरदार स्टीफन नेडुमपल्ली उर्फ खुरैशी अब’राम की धमाकेदार वापसी दिखाई गई है, वहीं पृथ्वीराज के निर्देशन की भव्यता भी साफ झलकती है। दमदार बैकग्राउंड स्कोर और शानदार विजुअल्स की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म लूसिफर की अगली कड़ी है और 27 मार्च को आईमैक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। फैंस इसे मलयालम सिनेमा का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बता रहे हैं।