बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘सिकंदर’ के शोर में 64 साल के साउथ सुपरस्टार का जलवा, रजनीकांत से राजामौली तक हुए फैन!

सलमान खान की सिकंदर के शोर के बीच 64 साल के साउथ सुपरस्टार ने जबरदस्त धमाका कर दिया है। इस सुपरस्टार की फिल्म L2: Empuraan का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ट्रेलर देखने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली तक ने इसकी जमकर तारीफ की।


मलयालम सिनेमा की बहुप्रतीक्षित सीक्वल L2: Empuraan में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। ट्रेलर देखने के बाद रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मोहन (मोहनलाल) और पृथ्वी (पृथ्वीराज) की फिल्म Empuraan का ट्रेलर देखा। शानदार काम, बधाई हो! पूरी टीम को रिलीज के लिए शुभकामनाएं। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।”


वहीं, एस.एस. राजामौली ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, “EMPURAAN का ट्रेलर पहले ही शॉट से आपको बांध लेता है। मोहनलाल सर की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और भव्य एक्शन इसे ब्लॉकबस्टर बनाते हैं। पृथ्वीराज और #L2E टीम को 27 मार्च की रिलीज के लिए शुभकामनाएं।”


तीन मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में मोहनलाल के किरदार स्टीफन नेडुमपल्ली उर्फ खुरैशी अब’राम की धमाकेदार वापसी दिखाई गई है, वहीं पृथ्वीराज के निर्देशन की भव्यता भी साफ झलकती है। दमदार बैकग्राउंड स्कोर और शानदार विजुअल्स की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म लूसिफर की अगली कड़ी है और 27 मार्च को आईमैक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। फैंस इसे मलयालम सिनेमा का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बता रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles