तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जो एक लव स्टोरी में मिले धोखे पर आधारित है। इस गाने में धनाश्री ने शानदार एक्टिंग की है, जबकि इसकी आवाज ज्योति नूरन ने दी है। गाने को सुनकर इंटरनेट यूजर्स को युजवेंद्र चहल की याद आ रही है, और वे इस पर दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “युजी भाई सपोर्ट बटन,” तो दूसरे ने कहा, “एक ही गाने में युजवेंद्र चहल की पूरी कहानी बयां कर दी।” किसी ने मजाक में कहा, “धनाश्री मैम ने तो युजी भाई की बायोग्राफी ही बना डाली!” वहीं, लिरिक्स राइटर जानी की भी तारीफ हो रही है, एक यूजर ने लिखा, “जानी के लिरिक्स ने फिर आग लगा दी।” गाने को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तेजी से वायरल हो रही हैं, और कई लोग युजवेंद्र चहल के समर्थन में भी नजर आ रहे हैं।



