टीवी और फिल्मों में नजर आ चुके एजाज खान ‘बिग बॉस 7’ के बाद घर-घर में मशहूर हुए थे। हालांकि, वह अपने विवादों के चलते भी चर्चा में रहे। ड्रग मामले में गिरफ्तार होने के बाद वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। उसी दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अलग-अलग मामलों में जेल में थे। अब एजाज ने दावा किया है कि जेल में रहते हुए उन्होंने आर्यन और राज की मदद की थी।
राज कुंद्रा को जेल में दी मदद
एजाज खान ने बताया कि जेल में राज कुंद्रा उन्हें रोज किसी के जरिए मैसेज भेजते थे और पानी, ब्रेड और बिस्किट मांगते थे। उन्होंने कहा, “सुपरिंटेंडेंट ने मना किया था कि उसे कोई पानी तक नहीं देगा। नॉर्मल पानी ही पीना होगा, बिसलेरी नहीं मिलेगी। लेकिन नॉर्मल पानी पीने से वो बीमार हो सकते थे।”
राज कुंद्रा की फिल्म UT69 पर एजाज ने कहा कि उन्होंने इसमें झूठी कहानी दिखाई, इसलिए फिल्म फ्लॉप हो गई। उन्होंने कहा, “उसने सिर्फ अपनी कहानी बताई, लेकिन यह नहीं दिखाया कि इंसानियत के साथ क्या हो रहा है। अगर वह जेल में अपनी मदद करने वाले लोगों को भी दिखाता, तो फिल्म का असर अलग होता।”
‘जेल के दिन भूल गया राज कुंद्रा’
एजाज ने यह भी कहा कि जेल में राज कुंद्रा ने उनके साथ जितना वक्त बिताया, उतना शायद अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ भी नहीं गुजारा होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राज कुंद्रा बड़ी-बड़ी पार्टियां करता है, लेकिन कभी हमें इनवाइट नहीं करता। वह जेल के दिन भूल गया।”
आर्यन खान को सिगरेट और पानी दिया
जब उनसे आर्यन खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने शाहरुख खान के बेटे को भी पानी, सिगरेट सब दिया था। जेल में यही चीजें किसी के लिए मदद हो सकती हैं।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आर्यन बैरक नंबर 1 में था, जबकि वह और राज कुंद्रा बैरक नंबर 6 में थे।
फिलहाल, एजाज खान उल्लू ऐप के अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं।