सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद यह उनकी अगली फिल्म है, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। पहले IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज एंड शोज की लिस्ट में ‘सिकंदर’ टॉप पर थी, लेकिन अब इसे एक साउथ फिल्म ने पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा की बड़ी फिल्में शामिल हैं, जो 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
IMDb की इस लिस्ट में पहला स्थान मलयालम फिल्म ‘L2: Empuraan’ ने हासिल किया है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की भव्य कहानी और शानदार निर्देशन इसे खास बना रहे हैं। वहीं, सलमान खान की ‘सिकंदर’ अब दूसरे स्थान पर आ गई है, जो जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी। तीसरे नंबर पर तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ है, जिसमें नानी लीड रोल निभा रहे हैं।
चौथे स्थान पर ‘मैड स्क्वायर’ है, जो अपनी रहस्यमय कहानी को लेकर सुर्खियों में है। पांचवें नंबर पर ‘जाट’, जो दमदार एक्शन का तड़का लगाएगी। छठे स्थान पर अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’, जो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।
सातवें नंबर पर ‘साड़ी’, जो अपनी अनूठी कहानी के कारण ध्यान खींच रही है। आठवें स्थान पर रजनीकांत की ‘कूली’, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नौवें नंबर पर सूर्या की ‘सिंघम रेट्रो’, और दसवें स्थान पर ‘भूल चूक माफ’ ने जगह बनाई है।