ईद का यह वीकेंड भारतीय सिनेमा के लिए जबरदस्त होने वाला है, जहां बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी। शुरुआत एल2: एम्पुरान से होगी, जिसे अब तक की सबसे महंगी मलयालम फिल्म कहा जा रहा है। पैन इंडिया स्तर पर बनी इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में नजर आएंगे। इसके कुछ ही दिनों बाद सलमान खान की सिकंदर रिलीज होगी, जिसमें उन्हें एक दमदार एक्शन अवतार में देखा जाएगा। हाल ही में एम्पुरान के प्रमोशनल इवेंट के दौरान डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस क्लैश को लेकर अपनी राय रखी।
एम्पुरान-सिकंदर क्लैश पर पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रतिक्रिया
एल2: एम्पुरान, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जबकि सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होगी। दिल्ली में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में पृथ्वीराज ने दोनों फिल्मों की टक्कर पर कहा कि यह कोई कॉम्पिटिशन नहीं है, बल्कि उन्होंने सिकंदर की सफलता की कामना भी की।
पृथ्वीराज ने कहा, “सलमान खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, और हमारी फिल्मों के बीच किसी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि सिकंदर भी एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी।” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “अगर आप सुबह 11 बजे एल2: एम्पुरान देखेंगे और दोपहर 1 बजे सिकंदर, तो मुझे कोई शिकायत नहीं होगी।”
सिकंदर और एम्पुरान – दो बड़ी फिल्मों की टक्कर
सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, जो गजनी और थुप्पक्की जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है, जो 2014 की किक के बाद सलमान खान के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
वहीं, एल2: एम्पुरान 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। ट्रेलर के अनुसार, यह फिल्म राजनीति और सामाजिक घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मोहनलाल के किरदार को फोकस में रखा गया है।
दोनों फिल्में अपने-अपने फैनबेस के लिए बेहद खास हैं, और दर्शकों को इस ईद पर बड़े पर्दे पर जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलने वाला है।