बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

8 ऑस्कर जीतने वाले नमित मल्होत्रा कौन? पिता के गैराज में खोला था स्टूडियो, अब ‘रामायण’ के VFX पर कर रहे हैं काम

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में ‘ड्यून-पार्ट 2’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म के VFX का काम लंदन स्थित विजुअल इफेक्ट्स और एनीमेशन कंपनी DNEG ने किया, जिसके CEO भारतीय नमित मल्होत्रा हैं। वह बॉलीवुड प्रोड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमटॉग्रफर एमएन मल्होत्रा के पोते हैं। नमित ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का VFX भी तैयार किया था और अब वह नितेश तिवारी के साथ मिलकर ‘रामायण’ बना रहे हैं।

नमित मल्होत्रा की कंपनी DNEG ने अब तक 8 बार ऑस्कर जीते हैं, और भारत के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। DNEG के VFX सुपरवाइजर स्टीफन जेम्स, राइस सालकॉम्ब और प्रोडक्शन VFX सुपरवाइजर पॉल लैम्बर्ट ने इस अवॉर्ड को हासिल किया। इससे पहले, DNEG को ‘ड्यून: पार्ट वन’ (2022), ‘टेनेट’ (2021), ‘फर्स्ट मैन’ (2019), ‘ब्लेड रनर 2049’ (2018), ‘एक्स माचिना’ (2016), ‘इंटरस्टेलर’ (2015) और ‘इंसेप्शन’ (2011) के लिए भी बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स ऑस्कर मिल चुका है।

नमित मल्होत्रा की कंपनी ने ‘द डार्क नाइट राइज’, ‘शेरलॉक होम्स’, ‘डनकिर्क’, ‘ऑल्टर्ड कार्बन’, ‘चेरनोबिल’, ‘लास्ट नाइट इन सोहो’ और ‘फाउंडेशन’ जैसी बड़ी फिल्मों के VFX तैयार किए हैं। रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के बाद अब वह ‘रामायण पार्ट 1’ के लिए भी VFX तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

नमित मल्होत्रा का जन्म मुंबई में हुआ था, और उन्होंने अपनी शिक्षा एचआर कॉलेज से प्राप्त की। कंप्यूटर ग्राफिक्स में ट्रेनिंग के बाद उन्होंने अपने पिता के गैराज में ‘वीडियो वर्कशॉप’ नाम से एडिटिंग स्टूडियो खोला, जिसे बाद में ‘प्राइम फोकस लिमिटेड’ में मर्ज कर दिया। 2014 में इस कंपनी को लंदन स्थित ‘विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो डबल नेगेटिव’ के साथ मर्ज कर दिया, जो आज 8 ऑस्कर जीत चुकी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles