शनिवार, जून 28, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

विराट कोहली के एक लाइक ने बदल दी अवनीत कौर की किस्मत, जानें कैसे बनीं रातों-रात करोड़पति

अवनीत कौर की किस्मत उस वक्त पलट गई जब विराट कोहली के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक बोल्ड फोटो को लाइक मिल गया। हालांकि कुछ देर बाद ये लाइक हटा लिया गया, लेकिन तब तक इसका असर दिखने लगा था। कुछ ही घंटों में इस स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। #ViratLikedAvneet ट्रेंड करने लगा और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 30 मिलियन से बढ़कर 31.8 मिलियन तक पहुंच गई।

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी बजक्राफ्ट के अनुसार, इस वायरल घटना के बाद अवनीत की स्पॉन्सर्ड पोस्ट की कीमत ₹2 लाख से बढ़कर ₹2.6 लाख तक पहुंच गई। सिर्फ तीन दिनों के अंदर उन्हें ब्यूटी और फैशन कैटेगरी से 12 ब्रांड कोलैब के ऑफर मिले, जिनकी डील्स लाखों में हैं।

फैन्स ने एक्स (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर मीम्स, फनी एडिट्स शेयर किए और कई यूज़र्स ने अनुष्का शर्मा को भी टैग करना शुरू कर दिया, जिससे ये मामला और भी वायरल हो गया। कोहली ने बाद में इस पूरी घटना का कारण इंस्टाग्राम के ऑटो-लाइक एल्गोरिदम को बताया, लेकिन तब तक अवनीत को तगड़ा प्रमोशन मिल चुका था।

गूगल पर “Virat Kohli Avneet Kaur Instagram Like” और “Avneet Kaur Net Worth 2025” जैसी सर्चेस ट्रेंड करने लगीं, जिससे उनकी ऑनलाइन मौजूदगी और सर्चबिलिटी में बड़ा उछाल आया। बता दें कि अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू से की थी, जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आई थीं। इस फिल्म में उनके किसिंग सीन ने भी खासा ध्यान खींचा था।

क्या आप अवनीत कौर के सोशल मीडिया ग्रोथ या ब्रांड डील्स पर और जानना चाहेंगे?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles