बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

आमिर खान ने सिकंदर के डायरेक्टर को मुश्किल में डाला, सलमान के सामने पूछ लिया ये सवाल!

सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर की रिलीज से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में तीनों के बीच दिलचस्प बातचीत देखने को मिलती है, लेकिन इसे इस तरह एडिट किया गया है कि शुरुआत में गुस्से और टकराव का अहसास होता है। वीडियो में पहले आमिर और सलमान एक-दूसरे को देखते हैं, फिर आमिर मुरुगदौस से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं—”मेरे और सलमान के बीच असली सिकंदर कौन है?” इस सवाल पर मुरुगदौस थोड़े असहज नजर आते हैं।

सलमान और आमिर के बीच क्या है कॉमन?

फिलहाल, सलमान खान और आमिर खान को एक चीज जोड़ती है—डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस। उन्होंने आमिर की सुपरहिट फिल्म गजनी डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। अब वही मुरुगदौस सलमान खान के साथ सिकंदर लेकर आ रहे हैं, जो ईद पर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन सलमान इसे प्रमोट करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाक में कहा, “फिल्म अच्छी हो या बुरी, फैन्स 100 करोड़ तो करवा ही देते हैं।” अब देखना होगा कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। उम्मीद है कि भाईजान की यह ईद भी धमाकेदार रहेगी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles