बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

एक्टर जीन हैकमैन ने एक हफ्ते तक पत्नी की सड़ती लाश के साथ बिताया वक्त, अब सामने आया कपल की मौत का राज

ऑस्कर विजेता हॉलीवुड स्टार जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और पालतू कुत्ते की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का रहस्य अब सामने आ गया है। कुछ दिन पहले ये तीनों अपने घर में मृत पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। शुरुआती जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं थे, लेकिन अब मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जीन हैकमैन की मौत हार्ट डिजीज और एडवांस्ड अल्जाइमर्स के कारण हुई, जबकि उनकी पत्नी बैट्सी हैकमैन की मौत हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम से हुई, जो चूहों द्वारा फैलाया जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि बैट्सी की मौत के बाद जीन हैकमैन एक हफ्ते तक उनके शव के साथ जीवित रहे।

‘सेंटा फी’ के लोकल मीडिया के अनुसार, मेडिकल एग्जामिनर ने बताया कि 95 वर्षीय जीन हैकमैन को एडवांस्ड स्टेज का अल्जाइमर्स था, जिसकी वजह से हो सकता है कि उन्हें पत्नी की मौत का एहसास ही न हुआ हो। 26 फरवरी को रूटीन चेकअप के दौरान जब जांच दल उनके घर पहुंचा, तो जीन, बैट्सी और उनका कुत्ता तीनों अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जीन के पेट में भोजन का कोई अवशेष नहीं था, लेकिन शरीर में पानी की कमी भी नहीं थी। उनके पेसमेकर की जांच 17 फरवरी को की गई थी, जिससे संकेत मिलता है कि बैट्सी की मौत पहले 11 फरवरी के आसपास हुई और उसके बाद जीन का निधन हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles